logo

दोपहिया वाहनों की एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी

विजयनगर थानाक्षेत्र में दोपहिया वाहनों की एजेंसी दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर एजेंसी दिलाने का झांसा दिया और विभिन्न बहानों से खाते में रकम ट्रांसफर करा ली पुलिस का कहना है कि छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. न्यू विजयनगर सेक्टर-नौ में रहने वाले मुन्ना लाल शर्मा का कहना है कि अजमेर राजस्थान के अंबा कॉलोनी आदर्शनगर निवासी रामू पांचाल और कुंज विहारी पांचाल उर्फ सोनू 15 अगस्त 2019 को उनके पास आए. दोनों ने कहा कि मामा आप रिटायर्ड हो गए हैं, हम आपको दोपहिया वाहनों की एजेंसी दिलवा देते हैं. दोनों ने अजमेर की एजेंसी के लिए उनसे 60 हजार रुपये ऑनलाइन ले लिए. यह रकम रामू के कहने से कुंज विहारी पांचाल के खाते में जमा कराई थी. इसके तीन दिन बाद गाजियाबाद की एजेंसी के लिए उनसे 55 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए. एक सप्ताह के बाद बंगलुरू की एजेंसी के लिए उनसे 68 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए. इसके बाद दिल्ली की एजेंसी के लिए 68 हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए. फिर रामू ने कहा कि इन एजेंसी के लिए उनका इंटरनेशनल कार्ड बनेगा, इसके लिए इउनके दो बार में 2.40 लाख रुपये जमा कराए गए. इसके एक महीने बाद गाजियाबाद की एजेंसी के नाम पर उनसे 1.48 लाख रुपये जमा कराए गए. मुन्ना लाल शर्मा का कहना है
कि धीरे-धीरे करके आरोपियों ने उनसे 28 लाख रुपये जमा करा लिए. फर्जीवाड़े का पता लगने पर मुन्ना लाल शर्मा ने विजयनगर थाने में शिकायत दी.

0
0 views